फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने कहा कि चीन की प्रस्तावित बेल्ट एंड रोड परियोजना दक्षिण पूर्व एशिया के लिए लाभदायक है। चीन ने 2013 में बेल्ट एंड रोड पहल का प्रस्ताव रखा था। यह परियोजना सिल्क रोड इकोनॉमिक बेल्ट और 21वीं सदी की समुद्री सिल्क रोड से जुड़ी है। इसका लक्ष्य प्राचीन व्यापार मार्गों के साथ यूरोप, अफ्रीका और एशिया को जोड़ने वाले एक नेटवर्क का निर्माण करना है।
दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संघ (आसियान) के 30वें सम्मेलन के समापन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में दुतेर्ते ने कहा यह बेल्ट एंड रोड परियोजना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी शुरुआत इसी क्षेत्र से हुई है। यह पड़ोसी देशों की मदद कर रही है और साथ ही व्यापक तौर पर बाजार का विस्तार भी कर रही है।