Ab Bolega India!

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर भारत में एक दिन का राजकीय शोक घोषित

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। सरकार ने कहा है कि अंतिम सांस लाने वाले अनिरुद्ध के सम्मान में शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक रखा जाएगा।मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने गुरुवार को 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी।

जैसा कि प्रोटोकॉल में है। शनिवार को पूरे भारत में तिरंगा आधा झुका रहेगा और उस दिन सरकार की ओर से कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने शोक संदेश में कहा कि भारतीय मूल के श्री जगन्नाथ की आधुनिक मॉरीशस के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं उनके परिजनों और प्रशंसकों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की ।

Exit mobile version