श्रीलंका एक अक्टूबर से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को खत्म करने की योजना बना रहा है, क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारियों को लगता है कि देश में कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है और अब कर्फ्यू हटाने के लिए सही समय है.
कोरोना की दूसरी लहर से पड़ोसी मुल्क श्रीलंका भी काफी प्रभावित हुआ था.श्रीलंकाई सरकार ने 20 अगस्त को देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया था और इसे तीन बार बढ़ाया है, क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारी अप्रैल के मध्य से वायरस की तीसरी लहर से जूझ रहे थे.
लेकिन अब प्रशासन को लग रहा है कि कोरोना की बिगड़ती स्थिति पर काबू पा लिया गया है और लॉकडाउन की जरूरत नहीं है.सरकार में वृक्षारोपण मंत्री रमेश पथिराणा ने कहा श्रीलंका एक अक्टूबर से लॉकडाउन खत्म करने के लिए तैयार है.
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा स्थिति कर्फ्यू हटाने के लिए अनुकूल है और सरकार को अगले हफ्ते से देश में सामान्य कामकाज के फिर से शुरू होने की उम्मीद है.सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों के सभी कर्मचारियों को एक अक्टूबर से काम पर आना जरूरी है.
देश में 20 अगस्त को लॉकडाउन लागू हुआ था, जिसके बाद सीमित संख्या में कर्मचारियों को काम पर आने के लिए कहा गया था क्योंकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस बंद कर दी गई थीं.श्रीलंकाई कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख और सैन्य कमांडर जनरल शवेंद्र सिल्वा ने कहा स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के तहत सार्वजनिक परिवहन का परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा.
जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, श्रीलंका में कोरोना वायरस से अबतक 12,731 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि मंगलवार तक कुल मामले 5,14,952 हो गए हैं.