दक्षिण कोरिया सीमा के पास किम जोंग-उन ने किया सैनिकों का निरिक्षण

किम जोंग-उन ने पीला सागर में दक्षिण कोरिया की सीमा के पास दो द्वीपों पर तैनात सैनिकों का निरीक्षण किया, और अपनी सैन्य तत्परता का जायजा लिया। उन्होंने यह निरीक्षण ऐसे समय में किया है, जब अमेरिका और सियोल के बीच तनाव बढ़ गया है। उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए की रपट के अनुसार, किम ने जंगजी और मु द्वीपों पर स्थित सैन्य दल का निरीक्षण किया और सैनिकों की सामरिक तैयारियों पर संतोष जताया।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, जांगजी द्वीप पर मौजूद पर्यवेक्षण चौकी से दक्षिण कोरिया के योनप्योंग द्वीप पर नजर डालने और इस द्वीप पर ताजा तैनाती के बारे में एक रपट प्राप्त करने के बाद किम ने दक्षिण कोरिया के नवगठित बलों पर हमले की योजना का निरीक्षण किया।

केसीएनए के अनुसार, उन्होंने तोपखाने को सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि आदेश मिलते ही दुश्मन की कमर तोड़ा जा सके।किम इसके बाद मु द्वीप पर स्थित सैन्य अड्डे पर गए, जहा से नवंबर 2010 में योंगप्योंग के खिलाफ लगभग 170 चक्र गोले दागे गए थे, जिसमें दक्षिण कोरिया के दो नागरिक और दो सैनिक मारे गए थे।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *