उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन रियो ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाने वाले खिलाड़ियों को कड़ी सजा देने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उत्तर कोरिया में उन खिलाड़ियों को सजा देने की तैयारी की जा रही है जो रियो ओलंपिक में बिना कोई पदक जीते वापस लौट आए हैं।बताया जा रहा है कि किम जोंग ऐसे खिलाड़ियों से खासा नाराज है और उन्हें कोयले की खदान में काम करने की सजा दी सकती है जो रियो में पदक जीतने में नाकाम रहे।
तानाशाह ने अपने खिलाड़यिों को पांच गोल्ड सहित 17 पदक जीतकर लाने का फरमान सुनाया था। इससे कम पदक लेकर आने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी लेकिन 31 एथलीटों वाले उत्तर कोरियाई दल ने दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक सहित केवल सात पदक ही जीतने में कामयाब रहे। ऐसे में इअ बाकी 24 एथलीटों की जिंदगी नर्क बन सकती है। इन्हें दंड के तौर पर कोयले की खदानों में काम करने के लिए भेजा जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग इसलिए भी ज्यादा गुस्से में है चूंकि उनके दुश्मन देश दक्षिण कोरिया ने ओलंपिक में 21 पदक हासिल किए हैं। इससे पहले जोंग ने 2010 के फुटबाल विश्वकप में पुर्तगाल की टीम से हारने पर उत्तर कोरिया के खिलाडि़यों से कोयले की खदान में मजदूरी करवाई थी और फिर उन्हें ठंड में तड़पने के लिए छोड़ दिया था।
उत्तर कोरिया का तानाशाह शासक किम जोंग उन अपनी सनक के लिए कुख्यात है। किम जोंग उत्तर कोरिया का एक ऐसा तानाशाह है, जिसकी सनक के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। वो एक ऐसा तानाशाह है जो जल्दी किसी पर रहम नहीं करता। किसी को भी मौत की सजा देना उसके लिए मजाक जैसा है, चाहे वह उसका कितना भी करीबी क्यों न हो।रियो ओलंपिक के दौरान दक्षिण कोरिया की एक महिला एथलीट के साथ उत्तर कोरिया की एक महिला एथलीट की सेल्फी अब इस खिलाड़ी के लिए मुसीबत की वजह बन सकती है।
ये सेल्फी उसकी मौत की वजह भी बन सकती है। दरअसल, नॉर्थ कोरिया की एथलीट हॉन्ग यूं जूंग और साउथ कोरिया की ली यू लू की सेल्फी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस सेल्फी में हॉन्ग यूं जूंग और ली यू लू एक साथ दिखाई दे रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस तस्वीर से तानाशाह गुस्से से भड़क सकता है। किम जोंग पहले भी कह चुका है कि दक्षिण कोरिया के किसी भी व्यक्ति के साथ दोस्ती या तस्वीरें खिंचवाना गुनाह है। इसकी सजा मौत हो सकती है।