उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर कम दूरी रेंज की पांच मिसाइलें समुद्र तट से दागीं। बढ़ते सैन्य तनाव के बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कई मिसाइल लांच करने का आदेश दिया है। उत्तर कोरिया ने कुछ दिन पहले ही मध्य रेंज के दो मिसाइल दागे थे जिसे सुरक्षा परिषद् ने संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव का उल्लंघन बताया था और इसे ‘अस्वीकार्य’ करार दिया था।
उत्तर कोरिया द्वारा छह जनवरी को चौथा परमाणु परीक्षण करने के बाद से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है। इसके एक महीने बाद उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी के रॉकेट का परीक्षण किया था जिसे बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के तौर पर देखा गया।सुरक्षा परिषद् ने इस महीने की शुरुआत में उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे जो अब तक जारी है।
प्योंगयांग हाल के दिनों में सोल और वॉशिंगटन दोनों को परमाणु हमले की धमकी देता रहा है। वह दक्षिण कोरिया-अमेरिका के बीच व्यापक सैन्य अभ्यास को लेकर चिंतित रहा है जिसे वह हमले के अभ्यास के तौर पर देखता है।दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के एक अधिकारी ने कहा कि हमहुंग शहर के नजदीक कम दूरी रेंज के पांच मिसाइल का परीक्षण दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) किया गया।