नाइजीरिया में एक गैस प्लान्ट में हुए ब्लास्ट में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई। घटना अनाम्बरा स्टेट के नेवी शहर की है। यहां ज्यादातर क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोग रहते हैं। क्रिसमस की वजह से ये लोग गैस सिलेंडर भरवाने के लिए प्लान्ट पर पहुंचे थे।ब्लास्ट गुरुवार रात हुआ। एक चश्मदीद ने बताया कि प्लान्ट पर पहुंचे एक ट्रक में आग लगी और कुछ ही पलों में वहां ब्लास्ट हो गया।
बताया जा रहा है कि सेफ्टी के लिहाज से जरूरी कूलिंग टाइमिंग को ध्यान में न रखते हुए ट्रक से गैस डिस्चार्ज की जा रही थी।इसी दौरान वहां कस्टमर्स के सिलेंडर भी भरे जा रहे थे।वहां मौजूद करीब 100 लोगों की बुरी तरह झुलसने के बाद मौत हो गई। नजदीक से गुजर रहे लोग भी ब्लास्ट की चपेट में आ गए।घायलों को नेवी के नामदी जिकवे यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।