जहरीली गैस का प्रयोग कर सकता है आइएस

ISIS_TRAIL_OF_TERROr.jpg123

आइएस के पास जहरीली मस्टर्ड गैस का भंडार है और वह यूरोप को निशाना बनाने के लिए सीरिया से बाहर इसकी तस्करी कर सकता है।डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया में मस्टर्ड गैस हमलों के पीछे आइएस का हाथ रहा है। आइएस के पास संभवत: लाखों लोगों की जान लेने लायक मस्टर्ड गैस है। एक प्रमुख रसायन विशेषज्ञ ने आगाह किया है कि आतंकियों के पास 20 टन से अधिक की मात्रा में यह खतरनाक गैस है और वह सीरिया से बाहर यूरोप में इसकी तस्करी कर सकता है।

कर्नल (सेवानिवृत्त) हामिश डी बे्रटन गॉर्डन ने कहा कि इसके सुबूत हैं कि हमलों के पीछे इस्लामिक स्टेट रहा है और आगे भी कई हमले हो सकते हैं। इसका प्रमाण है कि उन्होंने मस्टर्ड गैस का इस्तेमाल किया। उन्होंने यह गैस या तो बशर अल असद (सीरियाई राष्ट्रपति) शासन से चुराई है या फिर खुद तैयार की है।उन्होंने कहा कि यह भयावह है और पश्चिमी जगत को आइएस को रोकने के लिए कदम उठाना चाहिए क्योंकि इसका खतरा अब कई गुना बड़ा हो गया है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …