भारतीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन पर नेपाल की सेना ने दुख व्यक्त किया, जो एक दिन पहले तमिलनाडु राज्य में 12 अन्य लोगों के साथ एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए थे।नेपाल की सेना ने एक बयान में रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया, जो नेपाल के मानद थल सेनाध्यक्ष भी थे।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्यकर्मियों ने भी अपनी जान गंवा दी।बयान में कहा गया है कि नेपाली सेना में सेनाध्यक्ष जनरल प्रभु राम शर्मा ने बुधवार शाम फोन पर और एक पत्र के जरिए भारतीय सेना और जनरल रावत के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।जनरल शर्मा ने कहा कि दुखद घटना और भारतीय सेना के लिए अपूरणीय क्षति के साथ-साथ नेपाली सेना के एक सच्चे दोस्त के खोने से स्तब्ध हूं।
29 मार्च, 2017 को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा जनरल रावत को नेपाल सेना की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था।2018 में उन्होंने नेपाल सेना दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में काठमांडू का दौरा किया था।नेपाली सेना के वरिष्ठ जनरल बाल कृष्ण कार्की नई दिल्ली में रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।