नेपाल में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 4.7 दर्ज की गयी.राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके शाम में छह बजकर 11 मिनट पर महसूस किए गए.
भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिला था जो काठमांडो से करीब 100 किलोमीटर दूर है.पिछले साल अपैल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब तक नेपाल में 442 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता चार या उससे ज्यादा रही है.