उत्तर कोरिया ने मिसाइल रोधी अमेरिकी प्रणाली तैनात किए जाने की योजना के जवाब में कार्रवाई करने की धमकी दी है.आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार उत्तर कोरियाई सेना के आर्टिलरी ब्यूरो ने कहा, ‘‘डीपीआरके दक्षिण कोरिया में मिसाइल रोधी अमेरिकी प्रणाली ‘थाड’ की तैनाती की जगह और स्थान की पुष्टि होते ही इसे पूरी तरह नियंत्रित करने के लिए जवाबी कार्रवाई करेगा.”
उसने कहा कि उत्तर कोरिया की सेना के पास ‘‘आक्रामक हमले के लिए पर्याप्त नए माध्यम हैं और सेना थाड तैनात करके युद्ध भडकाने की अमेरिकी इच्छा के खिलाफ अधिक निर्मम एवं शक्तिशाली आवश्यक कदम लगातार उठाएगी.उत्तर कोरिया ने यह चेतावनी भी दी कि टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस थाड प्रणाली तैनात करके दक्षिण कोरिया अपने ही विनाश की ओर बढेगा.