नाइजीरिया के नॉर्थ-इर्स्ट शहर मैदुगुरी में तीन बम ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 के करीब घायल हो गए।सेना के प्रवक्ता कर्नल सनी उस्मान ने बताया कि मैदुगुरी के गोमारी और अजीलारी क्षेत्र में तीन ब्लास्ट हुए हैं। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि एक मस्जिद में हुए बम ब्लास्ट के बाद वहां से आठ शवों को निकाला गया है। वहीं, एक अन्य जगह पर बम ब्लास्ट में कई लोग मारे गए हैं और 50 से अधिक घायल हो गए हैं। अभी तक इस घटना की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
गौरतलब है कि यह धमाका तब हुआ है, जब एक दिन पहले बोको हरम के एक नेता अबू बकर शेकू ने एक ऑडियो संदेश जारी कर उन खबरों का खंडन किया था, जिसमें सेना का कहना था कि उसने आतंकवादियों के खिलाफ काफी सफलता हासिल की है।