Ab Bolega India!

थाईलैंड में भी फैला घातक मर्स वायरस

thailand

ओमान के एक नागरिक के मर्स वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद थाईलैंड ने अपने देश में इस बीमारी के पहले मामले की पुष्टि की है। यह जानकारी लोक स्वास्थ्य मंत्री ने दी है। मेडिकल जांच के दौरान 75 वर्षीय एक मरीज मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम :मर्स: से संक्रमित पाया गया। लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रजता रजतनवीन ने बताया कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि स्थिति काबू में रहे। क्योंकि देश में कुल 141 लोगों पर बीमारी की आशंका के चलते नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर लोगों को अलग थलग रखा गया है।

मर्स को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विदेश मंत्रालय, आपदा निवारण एवं शमन विभाग और बैंकॉक मेट्रोपोलिटन प्रशासन जैसी अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।थाईलैंड स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यालय ने मर्स के प्रकोप को रोकने के लिए थाईलैंड को मदद हेतु विशेषज्ञ एवं सलाहकार भी उपलब्ध कराए हैं। रजतनवीन ने बताया, ‘मर्स पीड़ित मरीज के नजदीकी संपर्क में आने वाले दो तरह के लोग थे। पहला ग्रुप 66 लोगों का था, जो अधिक जोखिम समूह में हैं। इनमें तीन रिश्तेदार, 47 मेडिकल स्टाफ और एयरलाइन के वे यात्री थे, जो थाईलैंड जाते वक्त मरीज के नजदीक बैठे थे।

 

Exit mobile version