Ab Bolega India!

भूस्खलन आने से चीन में मौत

China-landslide

चीन के सिचुआन प्रांत में हुए एक भूस्खलन में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य लापता हो गये हैं.अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण याआन सिटी में बैमू नदी का एक भाग अवरूद्ध हो गया. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि बढ़ते जलस्तर के कारण ताईक्वान काउंटी में एक छोटा पनबिजली स्टेशन बह गया.

जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लापता हो गये जबकि बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुयी और वायलेस सिग्नलों में व्यवधान आया.स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को बाढ़ के पानी की निकासी के वास्ते चैनल को खोलने के लिए एक आपात कार्य शुरू किया. 

Exit mobile version