चीन के सिचुआन प्रांत में हुए एक भूस्खलन में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य लापता हो गये हैं.अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण याआन सिटी में बैमू नदी का एक भाग अवरूद्ध हो गया. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि बढ़ते जलस्तर के कारण ताईक्वान काउंटी में एक छोटा पनबिजली स्टेशन बह गया.
जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लापता हो गये जबकि बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुयी और वायलेस सिग्नलों में व्यवधान आया.स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को बाढ़ के पानी की निकासी के वास्ते चैनल को खोलने के लिए एक आपात कार्य शुरू किया.