किम जोंग उन ने कहा कि वे परमाणु परीक्षण और अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल लॉन्च को रोक देंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम के बयान का स्वागत किया है. इन दोनों नेताओं की मुलाकात मई माह में होनी है. इससे पहले बीते 20 अप्रैल को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने अगले हफ्ते होने वाली शिखर वार्ता से पहले अपने नेताओं के बीच बातचीत के लिए हॉटलाइन सेवा शुरू की.
शिखर वार्ता उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी समस्या का हल करने के उद्देश्य से की जा रही है.दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन ब्लू हाउस और उत्तर कोरिया के स्टेट अफेयर्स कमीशन के बीच परीक्षण के तौर पर हॉटलाइन पर सफलतापूर्वक बातचीत हुई.
स्टेट अफेयर्स कमीशन उत्तर कोरिया की फैसले लेने वाली सर्वोच्च समिति है जिसके प्रमुख उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन हैं.हफ्ते भर बाद ही किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन असैन्य क्षेत्र में भेंटवार्ता करने वाले हैं.
उससे पहले दोनों नेताओं की पहली बार टेलीफोन पर बातचीत करने की योजना है. दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि शिखर वार्ता के बाद भी हॉटलाइन सेवा बनी रहेगी और इससे तनाव के दौरान वार्ता की व्यवस्था एवं गलतफहमियां दूर करने में मदद मिलेगी.