Ab Bolega India!

निर्माण कार्य जल्द पूरा करेगा चीन

china

दक्षिण चीन सागर में चीन की द्वीपीय निर्माण गतिविधियों को रोकने की अमेरिका की मांग के कुछ दिन बाद चीन ने आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए कहा कि वह बहुत जल्द ही पहले से स्थित द्वीपों और चट्टानों में जमीन सुधार का काम पूरा करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने यहां कहा, ‘कुछ पहले से स्थित द्वीपों और नांशा द्वीपसमूह की चट्टानों पर भूमि सुधार की चीन की निर्माण परियोजना योजना के अनुसार बहुत जल्द ही पूरी होगी।’ दक्षिण चीन सागर में स्थित इन द्वीपों को चीन नांशा द्वीपसमूह बुलाता है और इन पर फिलीपींस तथा वियतनाम भी अपना दावा करते हैं।

कांग ने कहा, ‘आवश्यक सैन्य सुरक्षा की जरूरत को पूरा करने के अलावा चीन की निर्माण गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य अनेक असैन्य मांगों को पूरा करना तथा चीन की अंतरराष्ट्रीय वचनबद्धताओं एवं जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाना है।’ लू ने पहले एक बयान में कहा था कि भूमि सुधार के बाद चीन जरूरी कामकाजी जरूरतों को पूरा करने के लिए सुविधाओं का निर्माण करेगा।

 

 

Exit mobile version