ISIS ने दो लोगों को छत से फेंका

ISIS_TRAIL_OF_TERROr.jpg123

आईएसआईएस से बर्बरता की नई तस्वीरें सामने आई हैं। आतंकी इराक के मोसुल शहर में किसी ऊंची इमारत की छत से एक शख्स को नीचे फेंकते दिखते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर आतंकियों ने दो लोगों को समलैंगिक बताकर सजा दी थी। हालांकि, आतंकियों की ओर से जारी की गई तस्वीरों में एक ही व्यक्ति को फेंके जाने की तस्वीर सामने आई है। गौरतलब है कि आईएसआईएस समलैंगिकता को मुद्दा बनाते दर्जनों लोगों की जान ले चुका है।

जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें चार आतंकी समलैंगिक होने के आरोप में एक व्यक्ति को इमारत से नीचे फेंकते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, नीचे 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने रविवार दोपहर मोसुल के बाब अल-तूब चौराहे पर इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया है।

बता दें कि आईएसआईएस से जुड़े शरिया कोर्ट ने दोनों लोगों को समलैंगिक होने का दोषी बता कर उन्हें शहर की सबसे ऊंची जगह से फेंकने का फरमान सुनाया था। गौरतलब है कि बीते महीने उत्तरी सीरिया में आईएसआईएस ने समलैंगिक बताकर 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।लंदन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, 2014 के जून महीने के बाद से इस्लामिक स्टेट 3,000 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार चुका है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …