इस्लामिक स्टेट ने रमजान के दौरान दिन में खाना खाने के कारण दो लोगों को फांसी पर लटका दिया। मायादीन गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि 18 वर्ष से कम उम्र के दो लड़कों को आइएस ने फांसी दे दी। ये घटना आइएस मुख्यालय हिस्बा के पास हुई।फांसी दिए जाने के बाद दोनों शवों से दो पर्चे भी मिले, जिसमें लिखा था कि इन्होंने बिना किसी जायज वजह के रोजा तोड़ा है।
सीरिया में बृहस्पतिवार को रमजान का महीना शुरू हुआ है। इस माह में विश्वास करने वाले लोग सूर्योदय से सूर्यास्त तक खाने, पीने, धूम्रपान करने और सेक्स करने से परहेज करते हैं।सीरिया और इराक के कई इलाकों पर नियंत्रण करने वाले इस्लामिक स्टेट ने स्वघोषित ‘खिलाफत’ का ऐलान किया है। ये संगठन इस्लामिक कानून और शरिया का समर्थन करता है।