बगदाद में बम विस्फोट में 64 लोगों की मौत

Baghdad-bombings

इराक में एक कार बम विस्फोट में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गयी.इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. बगदाद में हुआ यह अब तक सबसे भयावह हमला है. यह हमला उस वक्त हुआ है जब सरकार राजनीतिक संकट से घिरी है और कुछ लोगों ने चेतावनी दी है कि मौजूदा संकट से आईएस के खिलाफ लड़ाई कमजोर पड़ सकती है.

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सद्र सिटी में हुये विस्फोट में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई और 82 लोग घायल भी हो गये.विस्फोट से आसपास की दुकानों में आग लग गई और वे मलबे में तब्दील हो गईं. धमाके के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

आईएस ने ऑनलाइन बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है. उसने ने कहा कि ‘अबू सुलेमान अल-अंसारी’ नामक हमलावर ने विस्फोट किया.इराकी सेना ने इस्लामी स्टेट समूह से उत्तरी बगदाद का इलाका फिर जीत लिया है. 2014 के दौरान उत्तरी और पश्चिमी बगदाद के इस इलाके में आतंक व्याप्त था.पश्चिमी इराक के एक बड़े इलाके में अभी भी जिहादियों का कब्जा है और वह नियमित रूप से सरकारी इलाकों में हमले करते रहते हैं. 

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *