ISIS ने 250 महिलाओं को मौत के घाट उतारा

ISIS-FATWA

कुख्यात इस्लामिक स्टेट ने 250 लड़कियों को कथित तौर पर मौत के घाट उतार दिया है जिन्होंने यौन दासी बनने से इंकार कर दिया था. लड़कियों को फरमान सुनाया गया था कि वे आतंकवादियों से अस्थायी शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लें. इराक के मोसुल शहर में यौन दासी बनने से इंकार करने पर इन लड़कियों की हत्या की गई और कई मामलों में तो इनके परिजनों की भी हत्या कर दी गई.

कुर्दिश डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता सैद मामुजिनी ने कहा कि आईएसआईएस ने मोसुल पर कब्जा करने के बाद लड़कियों का चयन करना और उनको आतंवादियों से शादी करने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया. जिन महिलाओं ने इंकार किया उनको मौत के घाट उतारा गया.

मामुजिनी ने लंदन आधारित कुर्द समाचार एजेंसी ‘अहलुलबयात’ से कहा, ”शादी से इंकार करने पर अब तक कम से कम 250 लड़कियों को मारा जा चुका है और कई बार तो उनके परिवार वालों को भी मारा गया.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *