कुख्यात इस्लामिक स्टेट ने 250 लड़कियों को कथित तौर पर मौत के घाट उतार दिया है जिन्होंने यौन दासी बनने से इंकार कर दिया था. लड़कियों को फरमान सुनाया गया था कि वे आतंकवादियों से अस्थायी शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लें. इराक के मोसुल शहर में यौन दासी बनने से इंकार करने पर इन लड़कियों की हत्या की गई और कई मामलों में तो इनके परिजनों की भी हत्या कर दी गई.
कुर्दिश डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता सैद मामुजिनी ने कहा कि आईएसआईएस ने मोसुल पर कब्जा करने के बाद लड़कियों का चयन करना और उनको आतंवादियों से शादी करने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया. जिन महिलाओं ने इंकार किया उनको मौत के घाट उतारा गया.
मामुजिनी ने लंदन आधारित कुर्द समाचार एजेंसी ‘अहलुलबयात’ से कहा, ”शादी से इंकार करने पर अब तक कम से कम 250 लड़कियों को मारा जा चुका है और कई बार तो उनके परिवार वालों को भी मारा गया.