Ab Bolega India!

सीरिया में स्कूल पर आतंकी हमला

isis-terririst

आईएस ने सीरिया में एक सरकारी स्कूल पर हमला किया। इससे नौ छात्राओं की मौत हो गई। पूर्वी शहर देर-अजोर में हुए इस हमले में 20 छात्राएं घायल हो गईं।सरकारी मीडिया के मुताबिक, आतंकियों द्वारा दागा गया एक गोला स्कूल पर गिरा। सीरिया के तेल समृद्ध देर-अजोर पर 2013 से आईएस का कब्जा है। मगर बहुत सा इलाका अभी भी सरकारी नियंत्रण में है।

कुछ समय से अमेरिका और रूस के विमान इस इलाके में आतंकियों के खिलाफ हवाई हमले कर रहे हैं। पिछले सप्ताह सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में आतंकियों ने मोर्टार से हमला किया था।उसमें तीन लोग मारे गए थे और 30 घायल हो गए थे। इस बीच, सीरिया में सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत के मद्देनजर सीरिया के विदेश मंत्री वालिद अल-मौलेम बुधवार को चीन जा रहे हैं।

सीरियाई युद्ध से दूर चीन ने इनके बीच मध्यस्थता करवाने का फैसला किया है। ताकि वहां शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। अल-मौलेम 23 से 26 दिसंबर तक चीन में रहेंगे। वे चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मिलेंगे।

Exit mobile version