Ab Bolega India!

सीरिया में ISIS के हमले में 50 से अधिक लोगों की मौत

इस्लामिक स्टेट ने सीरिया में सरकार के नियंत्रण वाले दो गांवों पर हमले कर 50 से अधिक लोगों की जान ले ली. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यमून राइट्स ने कहा कि अकरेब और अल मबुजेह गांवों में हुए हमले में कम से कम 15 आम नागरिक और 27 सरकार समर्थक लड़ाके मारे गए. संगठन ने कहा कि दस और शवों की शिनाख्त होनी बाकी है.

निगरानी समूह ने कहा कि प्रांत के पूर्वी हिस्से के दो गांवों में तड़के हुए हमले के दौरान आईएस के 15 लड़ाके भी मारे गए. सरकारी समाचार एजेंसी सना ने हमले की खबर देते हुए बताया कि अकरेब गांव में 20 आम नागरिक मारे गए. इसमें अल मबुजेह का जिक्र नहीं किया गया.

खबर के अनुसार अधिकतर नागरिकों के सिर काट दिए गए. निगरानी समूह के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा कि हमले में मारे गए कम से कम तीन आम नागरिकों को फांसी दी गयी. तीनों में एक व्यक्ति और उसके दो बच्चे शामिल हैं. यह साफ नहीं हुआ है कि अन्य लोगों को भी फांसी दी गयी या वे लड़ाई में मारे गए.

Exit mobile version