आईएसआईएस की बर्बरता की एक और तस्वीर सामने आई है। आतंकियों ने चार महिलाओं को व्यभिचार (कैरेक्टरलेस) का आरोपी बताकर मौत के घाट उतार दिया। ताजा मामला इराक के निनेवाह सूबे का है। आतंकियों ने मोसुल शहर में इन हत्याओं को अंजाम दिया गया है।
न्यूजसाइट डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मोसुल पर कब्जे के दौरान आईएसआईएस आतंकियों ने इन महिलाओं के साथ रेप किया था।लेकिन बाद में महिलाओं पर कैरेक्टरलेस का ठप्पा लगाकर उन्हें शरिया कोर्ट में पेश कर दिया।निनेवाह मीडिया सेंटर के स्पोक्सपर्सन रफत जरारी के मुताबिक, महिलाओं को बीते बुधवार गिरफ्तार किया गया था।
कोर्ट ने उन्हें सरेआम पत्थर मारकर मौत की सजा देने का फरमान सुनाया।निनेवाह में ही आतंकियों ने एक शख्स को ईशनिंदा का आरोपी बताकर सरेआम सिर कलम कर दिया।इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।