अफगानिस्तान में आईएस ने शुरू किया रेडियो स्टेशन

isis-terririst

आईएस ने अफगानिस्तान में सरकार के विरूद्ध अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने तथा नये सदस्यों की भर्ती के लिये अपना रेडियो स्टेशन शुरू किया है.इस्लामिक स्टेट ने अपना रेडियो स्टेशन अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत से शुरू किया है जिससे पश्तो भाषा में खलीफा राज्य के लिये एक घंटे का प्रसारण किया जा रहा है.यह साफ पता नहीं चल सका कि यह प्रसारण कब शुरू हुआ किन्तु अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने एक सप्ताह पहले प्रसारण सुना था.
                                
अफगानिस्तान के अचिन जिले के गवर्नर हाजी गालिब ने अल जजीरा को बताया कि अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी मजबूत हो रहे हैं और रेडियो चैनल उन्हें और सदस्यों की भरती कर अपने आपको अधिक मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है.अधिकारी ने बताया कि रेडियो चैनल के माध्यम से इस्लामिक स्टेट का उद्देश्य लोगों को मानसिक रूप से बदलकर उन्हें अपने साथ लाना है किन्तु हमें इसे बंद करने का प्रयास कर रहे हैं.
                                   
अफगानिस्तान के संचार तथा सूचना टेक्नोलोजी मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद यासीन शमीम ने बताया कि रेडियो चैनल के लिये जिस प्रकार की टेक्नोलाजी का उपयोग किया जा रहा है उसके चलते उसके प्रसारण के स्थान का पता लगाना मुश्किल हो रहा है. प्रसारण ट्रांसमीटरों के सहारे किया जा रहा है इसलिये भी इसका पता लगाना कठिन है.अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के जनरल जान कैम्पबेल ने, जो अंतर्राष्ट्रीय सेनाओं का नेतृत्व कर रहे हैं, बताया कि इस्लामिक स्टेट नांगरहार तथा कुणार प्रांत में पिछले छह महीने से अपना प्रसारण कर रहा है.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *