इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए हमले में कम से कम 10 इराकी सैनिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी बगदाद से 370 किलोमीटर पश्चिम में स्थित रुतबा कस्बे के पूर्व सक्कार इलाके में आईएस ने स्थानीय समयानुसार करीब सुबह 5.0 बजे इराकी सैन्य अड्डे पर हमला किया।दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ और आईएस के लड़ाके रेगिस्तानी इलाके की ओर भाग गए।
संघर्ष में 10 इराकी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि युद्धस्थल पर आईएस के सात लड़ाकों के शव मिले।बगदाद-अम्मान अंतर्राष्ट्रीय सड़क मार्ग पर स्थित रुतबा पर आईएस ने 2014 में कब्जा कर लिया था, लेकिन मई, 2016 में इराकी सेना ने इस इलाके को आईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया।
निगरानी समूहों का मानना है कि आईएस ने इराकी सेना के खिलाफ दूसरे प्रांतों में हमले तेज कर दिए हैं। इनमें सुन्नी बहुल प्रांत किरकुक, सलाहुद्दीन और अनबर प्रमुख हैं, जहां वे (आईएस) मोसुल में मिली हार का बदला लेना चाहते हैं।आईएस-रोधी अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन सेना की मदद से इराकी सेना आईएस आतंकवादियों को उनके मजबूत गढ़ मोसुल के पश्चिमी हिस्से से खदेड़ने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है।