Ab Bolega India!

आईएस ने किया 230 लोगों का अपहरण

ISIS-Boko-Haram

आईएस ने मध्य सीरिया के एक कस्बे पर कब्जा करने के कुछ ही घंटों बाद कम से कम 60 ईसाइयों सहित 230 लोगों का अपहरण कर लिया है.निगरानी समूह ‘द सीरियन ऑब्जवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने शुक्रवार को कहा कि जिहादियों ने बुधवार को अल-कारयातन कस्बे पर कब्जा किया और अपहृत नागरिकों को गुरुवार को वहीं ले गए.
    
संगठन के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘‘दाऐश ने अल-कारयातन कस्बे पर कब्जे के दौरान कम से कम 60 ईसाइयों सहित 230 लोगों का अपहरण कर लिया है.’’ आईएसआईएस का अरबी नाम दाऐश है.उत्तरी सीरिया के एलेप्पो से बड़ी संख्या में ईसाई भागकर अल-कारयातन कस्बे में शरण लिए हुए हैं.उन्होंने बताया कि जिन लोगों का अपहरण किया गया है वे ‘‘शासन के साथ सहयोग’’ करने को लेकर आईएस की वांछित सूची में शामिल थे. जिहादियों ने जब कस्बे की तलाशी ली तो इन सभी के नाम एक सूची में थे.

Exit mobile version