आईएस ने मध्य सीरिया के एक कस्बे पर कब्जा करने के कुछ ही घंटों बाद कम से कम 60 ईसाइयों सहित 230 लोगों का अपहरण कर लिया है.निगरानी समूह ‘द सीरियन ऑब्जवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने शुक्रवार को कहा कि जिहादियों ने बुधवार को अल-कारयातन कस्बे पर कब्जा किया और अपहृत नागरिकों को गुरुवार को वहीं ले गए.
संगठन के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘‘दाऐश ने अल-कारयातन कस्बे पर कब्जे के दौरान कम से कम 60 ईसाइयों सहित 230 लोगों का अपहरण कर लिया है.’’ आईएसआईएस का अरबी नाम दाऐश है.उत्तरी सीरिया के एलेप्पो से बड़ी संख्या में ईसाई भागकर अल-कारयातन कस्बे में शरण लिए हुए हैं.उन्होंने बताया कि जिन लोगों का अपहरण किया गया है वे ‘‘शासन के साथ सहयोग’’ करने को लेकर आईएस की वांछित सूची में शामिल थे. जिहादियों ने जब कस्बे की तलाशी ली तो इन सभी के नाम एक सूची में थे.
Tags अपहरण अल-कारयातन आईएस आईएसआईएस मध्य सीरिया
Check Also
ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी
भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …