इराक के सुरक्षा बलों ने किरकुक, नीनवे और दियाला प्रांतों में इस्लामिक स्टेट के 13 आतंकवादियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी के अनुसार, इराकी बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता याहिया रसूल ने बताया कि इराकी आतंकवाद निरोधी सेवा पिछले एक हफ्ते से बड़े ऑपरेशन में जुटी हैं।
इस ऑपरेशन के तहत 13 आईएस आतंकवादियों को मार गिराया गया है।हालांकि उन्होंने ठिकाने का स्थान और आतंकवादी कब मारे गए, इसका खुलासा नहीं किया गया।रसूल ने कहा कि सीटीएस बलों को ऑपरेशन के दौरान उत्तरी दियाला में हमरीन पर्वत रेंज और किरकुक के एक गांव में हथियार।
विस्फोटक सामान और कुछ उपकरणों बरामद हुए।पिछले कुछ महीनों से इराकी सुरक्षा बल चरमपंथी उग्रवादियों की तीव्र गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं।