बगदाद में सेना की एक चौकी को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए.एक इराकी पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर ने विस्फोटक से लदी कार को शिया बहुल इलाके शाब में एक चौकी से भिड़ा दिया. यह इलाका राजधानी बगदाद के पड़ोस में स्थित है और हमला सोमवार सुबह किया गया.उन्होंने बताया कि इस हमले में पांच नागरिक और तीन सैनिक मारे गए तथा 14 अन्य लोग घायल हो गए.
एक चिकित्सा अधिकारी ने मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की. दोनों अधिकारियों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि दोनों मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे.इस हमले की जिम्मेदारी तुरंत किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन इसकी प्रकृति को देखते हुए यह आईएस समूह का कारनामा लगता है. यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब इराकी बल बगदाद के पश्चिमी शहर फाजुल्लाह से आईएस को मुक्त कराने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.