इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने रमादी शहर का दौरा किया। सोमवार को संघीय बलों ने आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के कब्जे से शहर को मुक्त कराने का दावा किया था। रमादी शहर पर दोबारा नियंत्रण स्थापित करना संघीय बलों की ऐतिहासिक जीत है। अबादी युद्ध के जख्मों से भरे शहर में हेलीकॉप्टर से पहुंचे।
शहर बगदाद से पश्चिम में करीब 100 किलोमीटर दूर है और अन्बर प्रांत की राजधानी है। प्रधानमंत्री ने रमादी के प्रमुख सरकारी परिसर में आतंकवाद विरोधी बलों द्वारा झंडा लहराने के बाद सोमवार को पूरे देश को 2016 के अंत तक आईएस से मुक्त कराने का प्रण लिया था।