ईरान ने खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ जारी लड़ाई में चीन से भी शामिल होने की अपील की है। तेहरान में चीन के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक के बाद ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा “चीन मध्य पूर्व क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने में अहम भूमिका निभा सकता है और उसे आईएस के खिलाफ लड़ाई में भी हिस्सा लेना चाहिए।”
बता दें कि चीन ने तुर्की द्वारा रूस के फाइटर जेट को मार गिराने, फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकवादी हमले और माली हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बेहतर तालमेल की जरुरत पर बल देते हुए कहा था कि सीरिया संकट का समाधान सैन्य कार्रवाई से नहीं किया जा सकता।
चीन ने कुछ दिनों पहले कहा था कि शिनजिंयाग प्रांत के उइगर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग आई एस में शामिल होने के लिये इराक और सीरिया जा रहे हैं। अधिकारी के अनुसार अगर चीन आई एस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होता है तो ईरान मध्य एशिया में चीनी मुस्लिम समुदाय के साथ बातचीत और सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिये आई एस के आतंकवाद से निपटेगा।