भारत और चीन के बीच तनाव कम करने के लिए लगातार कोशिशें जारी है, लेकिन इस बीच चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की है.
इस बार चीन ने लद्दाख से इतर, सिक्किम में घुसपैठ की कोशिश की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि भारतीय सेना ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 18-20 जवानों ने 19 जनवरी की शाम को सिक्किम में नाकू ला में घुसपैठ की कोशिश की.
इसके बाद जब भारतीय सेना के जवानों ने चीनी सैनिकों को रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों में झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान हथियारों का इस्तेमाल नहीं हुआ है, लेकिन चीनी सैनिकों ने नुकीले पत्थरों से हमला किया और दोनों देशों के सैनिकों को चोटें आई हैं. हालांकि फिलहाल हालात काबू में है.
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी विवाद के बीच 24 जनवरी को भारत और चीन के बीच 9वें दौर की कॉर्प्स कमांडर बैठक हुई. भारत ने बैठक में चीन के सामने स्पष्ट कर दिया कि चीनी सेना को सभी टकराव वाली जगहों से पूरी तरह पीछे हटना होगा.
बैठक पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन की ओर स्थित मोलडो में सुबह 10 बजे शुरू हुई और रात ढाई बजे तक चलती रही.बता दें कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखापर विवाद पिछले साल मई में शुरू हुआ था, जब चीन ने लद्दाख के अक्साई चिन की गलवान घाटी में भारत की ओर से सड़क निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी.
5 मई को भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प होने के बाद सैन्य गतिरोध पैदा हो गया. इसके बाद चीनी सैनिक 9 मई को सिक्किम के नाथू ला में भी भारतीय सैनिकों के साथ उलझ गए थे, जिसमें कई सैनिकों को चोटें आई थीं.
15 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में भी भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारत और चीन के बीच कई स्तर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन गतिरोध पर कोई हल नहीं निकला है.