लद्दाख में चीनी सैनिकों के घुसने से चीन का इंकार

siyachin-soldier

चीन ने कहा कि किसी भी पक्ष की तरफ से वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास यथास्थिति को बदलने के लिए एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.साथ ही इसने इन खबरों से इनकार किया कि उसके सैनिक लद्दाख क्षेत्र के डेमचोक में भारतीय सीमा में घुसे.चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा मैं आपको बता सकती हूं कि चीन की सीमा पर तैनात सैनिक एलएसी पर चीन के भूभाग पर थे.

चीन-भारत के बीच अभी तक सीमा का निर्धारण नहीं हुआ है लेकिन दोनों देशों के बीच सीमावर्ती इलाकों पर शांति और स्थिरता के लिए कई सहमति और समझौते हैं.खबर है कि चीन और भारत के सैनिकों के बीच लद्दाख में बुधवार से गतिरोध जारी है, जब पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(पीएलए) के जवान एक इलाके में घुस आए और मनरेगा के तहत हो रहे नागरिक कार्य को रोक दिया.

इसके बाद से तनाव जारी है.हुआ ने डैमचक में भारत और चीन के सैनिकों के बीच तनाव पर कहा, ‘भारतीय मीडिया में यह मुद्दा एक बार फिर उछला है.नहर कार्य का जिक्र  करते हुए हुआ ने कहा, ‘दोनों पक्षों को कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे एलएसी पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव आए.’

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *