अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आठ आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक आधिकारिक बयान में कहा गया रविवार को हवाई हमला किया गया, जिसमें एक वाहन नष्ट हो गया।
साल 2015 के बाद से यह प्रांत आतंकवादियों व सुरक्षा बलों की झड़प का केंद्र बना हुआ है। यहां सुरक्षा बलों और आईएएस के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई है।अमेरिकी बलों ने 13 अप्रैल को अफगानिस्तान के आचिन जिले में सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया था, जिसमें करीब 100 आईएस आतंकवादी मारे गए थे, जबकि आतंकवादियों के ठिकाने को नष्ट कर दिया गया था।