Ab Bolega India!

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मिले हामिद अंसारी

shekh-hasina

उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से शनिवार को मंगोलिया की राजधानी उलनबटोर में मुलाकात की और द्विपक्षीय एवं परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने यहां 11वें एशिया-यूरोप शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। बहरहाल, दोनों नेताओं के बीच चर्चा की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है।

शिखर सम्मेलन के दौरान कल अंसारी ने हसीना से संक्षिप्त बातचीत की।उप राष्ट्रपति ने इस्तोनिया तावी रोएवास के प्रधानमंत्री और लिथुआनिया अलगिरदास बुतकेविसियस के प्रधानमंत्री के साथ अलग अलग द्विपक्षीय बैठक की। उन्होंने लातवियाई राष्ट्रपति रायमंद्स वेजोनिस से भी द्विपक्षीय बातचीत की।

अंसारी ने कल सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के प्रधानमंत्रियों से भी बातचीत की।एएसईएम शिखर सम्मेलन के पहले दिन एशियाई और यूरोपीयन नेताओं ने फ्रांसीसी शहर नीस में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और आतंकवाद से निपटने की जरूरत को दोहराया।

शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं ने दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर भी बातचीत की। कुछ दिन पहले फिलीपीन की ओर से पेश एक मामले में संयुक्त राष्ट्र समर्थित न्यायाधिकरण ने विवादित समुद्री क्षेत्र में चीन के ‘ऐतिहासिक अधिकारों’ के दावे को खारिज कर दिया था।

Exit mobile version