इंडोनेशिया के मंत्री लुकमान हकीम सैफुद्दीन ने भ्रष्टाचार को लेकर एक अजीबो-गरीब बयान दिया है.उन्होंने भ्रष्टाचार के लिए पत्नियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि रिश्वत और भ्रष्टाचार के लिए पत्नियों की बढ़ती ख्वाहिशें जिम्मेदार हैं. शासन से लेकर प्रशासन तक भ्रष्टाचार की समस्या से जूझ रहे इंडोनेशिया में मंत्रियों और जजों को भी रिश्वत लेने के आरोप में जेल हो चुकी है.
अधिकारियों पर नकेल कसने के बजाय देश के धार्मिक मामलों के मंत्री लुकमान हकीम सैफुद्दीन ने पत्नियों के लालच को भ्रष्टाचार की वजह बताया.उन्होंने कहा, ‘पत्नियों की तमाम ख्वाहिशें पूरी करने के लिए लोग ये सब करते हैं. उन्हें महंगे डिजाइनर कपड़े, ज्वैलरी चाहिए, जिसकी वजह से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. परिवार के सदस्यों की डिमांड ही इसकी असल वजह है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को चाहिए वह असामान्य तोहफों की डिमांड न करें, यह बेहतर होगा और भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में उनका सार्थक योगदान होगा.मंत्री के बयान का महिलाओं ने विरोध भी किया और कहा कि सीधे तौर पर महिलाओं को निशाना बनाना और दोषी ठहराना सही नहीं है. भ्रष्टाचार के मामले में 168 देशों की लिस्ट में इंडोनेशिया 88वें नंबर पर है.