दक्षिण कोरिया में एक निर्माणाधीन जहाज पर क्रेन के एक हिस्से के गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि सैमसंग हैवी इंडस्ट्रीज शिपयार्ड में दो क्रेनों की टक्कर से एक ढांचा जहाज पर गिर गया।
क्रेन का टूटा हुआ टॉवर 50 से 60 मीटर लंबा और 32 टन वजन का था।पुलिस ने कहा कि करीब छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस अधिकारी ने कहा अभी भी घटना स्थल पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है।उन्होंने कहा कि दुर्घटना स्थल पर दबे लोगों को बचाने का काम जारी है।