चीन के फुजियान प्रांत के लोंगयान शहर में हाईजैक की गई एक बस ने राहगीरों को कुचल दिया। इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई, 22 घायल हैं। घटना मंगलवार दोपहर को हुई। मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि बस में सवार एक व्यक्ति ने ड्राइवर पर चाकू से हमला किया था। इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, हमले का मकसद अभी साफ नहीं हो पाया है। इस व्यक्ति से पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि आरोपी की ड्राइवर के साथ निजी दुश्मनी हो सकती है।