चीन की तरफ बढ़ रहा दुजुआन तूफान

china_storm_aap

दक्षिण-पूर्व चीन की तरफ एक भयानक तूफान तेजी से बढ़ रहा है। चीन में इस साल 20 तूफान पहले ही आ चुके हैं और इस तूफान के बाद संख्या 21 हो जाएगी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। 15-20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ‘दुजुआन’ तूफान उत्तर-पूर्वी ताइवान की ओर बढ़ रहा है और आशंका है कि यह सोमवार दोपहर तक 48-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ताइवान में दाखिल होगा।

अधिकारियों ने कहा कि यह चीन के फुजियान प्रांत में मंगलवार सुबह तक पहुंचेगा और साथ में भारी बारिश की भी संभावना है। तूफान के झेजियांक, गुआंगडोंग, जियांगशी, जियांगसु और अनहुई प्रांत में भी पहुंचने की आशंका है। तटीय इलाकों में समुद्र में 4-7 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …