चीन में लैंडस्लाइड के बाद 33 इमारतें ढहीं

china-landslide

चीन में लैंडस्लाइड की वजह से गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया। इससे 33 बिल्डिंग्स जमींदोज हो गईं। हादसे के बाद 91 लोग लापता हैं। उनकी तलाश जारी है। जिस पहाड़ी के करीब जमीन खिसकी, वहां दो साल से कुछ इंडस्ट्रियलिस्ट कब्जे की कोशिश में लगातार मलबा डाल रहे थे।चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को यह लैंडस्लाइड शेनझेन के लियुक्सी इंडस्ट्रियल पार्क इलाके में हुआ था।
सरकारी चैनल सीसीटीवी के मुताबिक, जमीन खिसकने के बाद गैस पाइपलाइन में धमाका होने से मामला और बिगड़ गया।लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम के 1500 रेस्क्यू मेंबर बचाव में जुटे हैं।अब तक दस लोगों को मलबे से निकाला गया है।इलाके से 900 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है।

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, लैंडस्लाइड 3.80 लाख स्क्वेयर मीटर के इलाके में हुआ।इसकी बड़ी वजह यह रही कि यहां दो साल से रोजाना मलबा डाला जा रहा था ताकि पहाड़ी के कुछ हिस्सों को समतल बनाकर वहां फैक्टरियां लगाई जा सकें।इसके लिए बड़े पैमाने पर करप्शन हो रहा था।करीब सौ मीटर ऊंची पहाड़ी ढहने के बाद मलबा 10 हेक्टेयर्स (25 एकड़) इलाके में फैला है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *