Ab Bolega India!

इराकः जेल तोड़कर भागे कैदी, 40 फरार, 30 मरे

इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में जेल तोड़ने की हुई एक घटना में 30 कैदी और छह गार्ड मारे गए हैं। सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इस वाकिये में 40 कैदी फरार होने में कामयाब हो गए।

प्रवक्ता ने बताया कि बगदाद से 30 मील उत्तर में खलीस शहर की एक जेल तोड़ने की घटना उस वक्त हुई जब शुक्रवार को एक कैदी ने वॉर्डन से हथियार छीन लिया। इस जेल में बंद 300 लोगों पर चरमपंथी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।

समाचार एजेंसी रायटर्स ने एक पुलिस सूत्र के हवाले से बताया कि कैदियों ने आपस में मार-पीट शुरू कर दी और पुलिस वाले बीच बचाव के लिए आए। सूत्र के मुताबिक, ‘कैदियों ने पुलिस वालों पर हमला बोल दिया, उनके हथियार छीन लिए और बलवे जैसे हालात बन गए और उन्होंने जेल के हथियारों के जखीरे पर भी कब्जा कर लिया।’

Exit mobile version