यमन में शनिवार को एक आत्मघाती बम हमलावर ने एक सैन्य शिविर के अंदर खुद को उड़ा लिया जिसमें 45 सैनिकों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गये.
अधिकारियों ने बताया कि शहर के सोलबन सैन्य शिविर में जब सैकड़ों सैनिक अपनी तनख्वाह लेने के लिए कतारबद्ध थे तभी हमलावर ने अपने बम में विस्फोट किया.नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर अधिकारियों ने यह जानकारी दी.हमले की तत्काल जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन अल-कायदा पर संदेह जा रहा है.