Ab Bolega India!

कोरिया में मर्स से मृतकों की संख्या हुई 31

south-koria

मर्स के संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढकर 31 हो गई है वहीं इस बीमारी का एक नया मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 31 हो गई है।इस वायरस के संक्रमण का पहला मामला 20 मई को सामने आया था और तब से कुल 181 लोगों को इस जानलेवा वायरस का संक्रमण हो चुका है। इनमें से 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 81 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जबकि 69 का अब भी इलाज चल रहा है जिनमें से 13 की हालत गंभीर है।इस बीमारी के कारण आज जिन दो लोगों की मौत हुई, वे दोनों महिलाएं हैं और उनकी आयु 79 एवं 80 वर्ष है। दोनों महिलाएं संक्रमित होने से पूर्व भी किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से पीड़ित थीं।

 

Exit mobile version