इराक में हमले में 29 लोगों की मौत

iraq-bombjpg

इराक में आत्मघाती हमलों में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। सबसे घातक हमला दक्षिण धी कार प्रांत में हुआ। एक रेस्तरां में एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया जिससे कम से कम 14 लोगों की जान चली गयी। इस रेस्तरां में सरकार समर्थक शिया मिलिशिया लड़ाकों का आना जाना लगा रहता है। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस हमले में 27 अन्य घायल हो गए।

आत्मघाती हमलावर ने दक्षिण प्रांतों को बगदाद से जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर स्थित रेस्तरां को निशाना बनाया था। राजधानी बगदाद के दक्षिण-पूर्व में 320 किलोमीटर की दूरी है। करीब- करीब उसी समय तेल समृद्ध शहर बसरा के एक वाणिज्यिक क्षेत्र में एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने विस्फोट कर विस्फोटकों से भरी अपनी कार को उड़ा दिया। इस हमले में पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

 

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी। बसरा बगदाद के दक्षिण-पूर्व में 550 किलोमीटर की दूरी पर है। दिन में उससे पहले बगदाद के पूर्वोत्तर सद्र अल कनात उपनगरीय क्षेत्र में एक आत्मघाती बम हमलावर ने अपनी कार एक सुरक्षा चौकी से टकरा दी जिससे छह सुरक्षाकर्मी मारे गए। जबकि 13 अन्य घायल हो गए। बगदाद से करीब 30 किलोमीटर दूर मिशहदा में एक अन्य आत्मघाती कार बम हमले में चार सैनिक मारे गए एवं 10 अन्य घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट ने वर्ष 2014 में इराक के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों पर कब्जा किया था।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *