चीन में दलाई लामा के चित्र जब्त किये

dalai-lama

चीन में तिब्बतियों के धर्मगुरू दलाई लामा के चित्र अधिकारियों के सुपुर्द करने का आदेश दिया है. इस प्रांत में बड़ी संख्या में तिब्बती रहते हैं.
सरकारी मीडिया ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा की तुलना फांसी पर लटकाए गए इराकी नेता सद्दाम हुसैन से करते हुए बीजिंग के विशेषज्ञों के हवाले से यह बात बताई.

सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी के नजदीकी माने जाने वाले समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि दक्षिणपश्चिम में स्थित सिचुआन प्रांत में इस मुहिम को लागू करने के लिए सांस्कृतिक ब्यूरो कर्मियों, पुलिस और अन्य अधिकारियों का ‘‘कानून प्रवर्तन दल’’ गठित किया गया है. इस प्रांत में तिब्बतियों के कई इलाके हैं.

समाचार पत्र ने प्रांतीय प्रचार विभाग के निदेशक गोउ यादोंग के हवाले से कहा कि इस मुहिम का लक्ष्य चंद्र नववर्ष से पहले ‘‘अश्लील साहित्य और दलाई लामा के चित्रों समेत अवैध प्रकाशन पर लगाम कसना है.’’ग्लोबल टाइम्स ने बीजिंग में चाइना तिब्बतोलॉजी रिसर्च सेंटर के लियान शियांगमिन के हवाले से कहा कि चीनी लोगों के लिए उनकी (दलाई लामा) तस्वीर टांगना उसी तरह है जैसे अमेरिकियों को सद्दाम हुसैन की तस्वीर दिखाना.

पूर्व इराकी नेता को मानवता के खिलाफ अपराधों के मामले में दोषी पाए जाने के बाद 2006 में मौत की सजा दी गई थी जबकि बार बार हिंसा की आलोचना करने वाले दलाई लामा को 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.सिचुआन में यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब तिब्बितयों द्वारा व्यापक रूप से अब भी पूजनीय माने जाने वाले धर्म गुरू के खिलाफ बीजिंग ने मुहिम तेज कर दी है.

बीजिंग उन्हें खतरनाक अलगाववादी बताता है जबकि दलाई लामा ने अपने बयानों में बार बार हिंसा की आलोचना की है. चीन तिब्बत में उनके चित्रों पर कड़ा नियंत्रण रखता है जिसे कई तिब्बती उनके धर्म एवं संस्कृति के आधिकारिक दमन के लिए उठाए जाने के वाले कदम के तौर पर देखते हैं.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *