म्रिस में राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी के खिलाफ मिस की एक अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले की कतर ने निंदा की है.मिस्र में सत्ता से बेदखल किए गए राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी के खिलाफ एक जासूसी मामले में दोहा को सरकारी खुफिया जानकारी लीक करने के संबंध में मिस की एक अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले की कतर ने निंदा की है.
मोरसी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा कतर स्थित सरकारी वित्त पोषित प्रसारक अल जजीरा के दो पत्रकारों को भी मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है.कतर के विदेश मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में दोहा में अधिकारियों ने कहा कि यह सजा निराधार है.
मंत्रालय के सूचना निदेशक अहमद अल रमैही ने कहा, ‘हालांकि यह अंतिम नहीं है, लेकिन यह सजा निराधार, सच्चाई के खिलाफ है और इसमें भ्रामक दावे किए गए हैं जो मिस समेत सभी ‘सिस्टर कंट्रीज’ के प्रति कतर की नीति के विपरीत हैं.उन्होंने कहा, ‘एक पूर्व राष्ट्रपति और मीडियाकर्मियों पर कतर के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया जाना आश्चर्यजनक एवं अस्वीकार्य है.’
रमैही ने कहा कि इस फैसलों में ‘न्याय की उचित समझ’ का अभाव है.गौरतलब है कि मिस्र की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सैन्य और खुफिया बलों से जुड़ी गोपनीय जानकारी कतर को उपलब्ध कराने के आरोप में 40 साल कैद की सजा सुनाई है.काहिरा की अदालत ने इस मामले में छह अन्य आरोपियों की मौत की सजा बरकरार रखते हुए दो अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई.