SCO समिट में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से नहीं मिले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

SCO समिट के दौरान चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के बीच एक मीटिंग होनी थी। इस मीटिंग में जिनपिंग नहीं गए। माना जा रहा है कि जिनपिंग ने PAK में चीन के दो नागरिकों की हत्या के बाद ये कदम उठाया। नवाज ने SCO में कजाखिस्तान, उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान और रूस के प्रेसिडेंट से मुलाकात की।

बता दें कि नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की भी मुलाकात इस समिट में हुई थी, जिसमें मोदी ने PAK पीएम का हालचाल पूछा था।बताया जा रहा है कि PAK में 2 नागरिकों की नृशंस हत्या के बाद चीन में काफी निराशा, दुख और गुस्सा था। इन नागरिकों को पिछले साल बलूचिस्तान प्रॉविंस के क्वेटा से किडनैप किया गया था। इस हत्या की पीछे ISIS का हाथ बताया जा रहा है कि और SCO समिट शुरू होने से पहले ये घटना सामने आई।

शुक्रवार को चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री की स्पोक्सपर्सन हुआ चुनयिंग ने कहा PAK में चीन के नागरिकों की हत्या का चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर से कोई लेना देना नहीं है, जिसका की बलूचिस्तान के नेशनलिस्ट विरोध कर रहे हैं। इसका शंघाई कॉपरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट से कुछ लेना-देना नहीं है।

बता दें कि CPEC जो कि बलूचिस्तान में ग्वादर पोर्ट से कनेक्ट होता है, इसमें चीन के सैकड़ों वर्कर्स काम कर रहे हैं। हुआ ने कहा पाकिस्तान चीन के नागरिकों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रहा है। उनकी सुरक्षा के लिए पूरेे इंतजाम किए गए हैं। BRI के लिए हमें खतरा उठाने को तैयार रहना होगा। अगर हमें ग्लोबल होना है तो हमें ये रिस्क उठाना होगा।

ISIS ने शुक्रवार को अपनी न्यूज एजेंसी अमाक पर चीन के दो नागरिकों को मारे जाने का दावा किया था।दोनों नागरिक क्वेटा के लोकल टीचिंग सेंटर में उर्दू की पढ़ाई कर रहे थे। पिछले महीने उन्हें वहां से हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया था।पाकिस्तान ने चीन को इन हत्याओं के बारे में बताया था।

चीन के नागरिकों की हत्या की पुष्टि पाकिस्तान ने भी की है।PAK फॉरेन ऑफिस ने कहा,”हमारे यहां काम कर रहे चीन के लोग मेहमान हैं और हमारे भाई हैं। हम उनकी सुरक्षा निश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे। हम लगातार चीन सरकार के संपर्क में हैं और आतंकवाद से लड़ने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *