चीनी सर्जन ने अब बंदर के सिर का प्रत्यारोपण करने की योजना बनाई है। सर्जन की इस योजना को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है क्योंकि काफी लोगों का कहना है कि ऐसा करना संभव नहीं है। चीन के पूर्वोत्तर प्रांत हीलोंगजियांग के रेन शिआओपिंग ने 2013 में एक चूहे के सिर को सफलतापूर्वक दूसरे चूहे के शरीर पर प्रत्यारोपित किया था। रेन हरबिन मेडिकल यूनिवर्सिटी संबद्ध अस्पताल में सर्जन हैं। रेन की टीम ने तब से करीब एक हजार ऐसे प्रत्यारोपण किए हैं, हालांकि सर्जरी के बाद उनमें से कुछ ही चूहे ज्यादा दिन तक जीवित रहे। रेन की टीम लगातार प्रक्रिया को सटीक करने में लगी है और अब उन्होंने बंदर पर इस प्रयोग को दोहराने की घोषणा की है। हालांकि अभी इस योजना को लेकर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। तीन साल पहले चीन वापस आने से पहले रेन ने अमेरिका में पढ़ाई और काम किया था।
Tags चीनी सर्जन प्रत्यारोपण बंदर
Check Also
ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी
भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …