पूरी दुनिया में कोरोना का खौफ फैलाने वाला चीन का वुहान शहर हुआ कोरोना मुक्त

पूरी दुनिया में कोरोना का खौफ फैलाने वाले चीन का वुहान कोरोना मुक्त हो गया है. यहां COVID-19 के सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वुहान में पिछले कुछ हफ़्तों से नए रोगियों की संख्या लगातार घट रही थी.

पूरे चीन में कोरोना के तीन नए मामले सामने आये हैं, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) का दावा है कि वुहान में अब एक भी संक्रमित मरीज नहीं है.

NHC के प्रवक्ता मी फेंग (Mi Feng) ने कहा कि वुहान और देश भर के मेडिकल कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों के चलते वुहान अब कोरोना मुक्त हो गया है.

रविवार को देश में तीन नए मामले दर्ज हुए हैं, उनमें दो संक्रमित व्यक्ति विदेश से चीन आये हैं. यानी उन्हें संक्रमण चीन की सीमा से बाहर हुआ है.

जबकि तीसरा मामला उत्तर पूर्व सीमावर्ती शहर हेइलोंगजियांग का है. गौरतलब है कि हेइलोंगजियांग रूस से लगी सीमा पर स्थित है और बीते दिनों यहां संक्रमण के कई मामले देखने को मिले थे.

जिसके बाद चीनी प्रशासन ने सीमा को सील कर दिया था और आने -जाने पर पाबंदी लगाई थी. चीन में अब तक कोरोना के 82,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, और 4,633 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. 

स्थिति सामान्य होती देख चीन ने कड़े उपाय हटा लिए हैं. वुहान को काफी पहले ही लॉकडाउन से मुक्ति मिल गई थी और अब वह कोरोना मुक्त भी घोषित हो गया है.

हालांकि, चीन में कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. विशेषज्ञ पहले ही आशंका जता चुके हैं कि कोरोना दोबारा चीन में दस्तक दे सकता है.

चीन भी शायद इस खतरे को महसूस कर रहा है. इसी के मद्देनजर रविवार को बीजिंग ने ‘सभ्य व्यवहार’ को बढ़ावा देने के उपायों की घोषणा की.

इसके तहत नागरिकों को सार्वजनिक रूप से छींकने और खांसने से बचने की सलाह दी गई है. इसके अतिरिक्त, उन्हें सार्वजनिक रूप से भोजन न करने और बीमारी के दौरान मास्क पहनने के लिए भी कहा गया है.

साथ ही रेस्टोरेंट को भी विशेष निर्देश जारी किये गए हैं. इन सभी प्रावधानों के 1 जून से प्रभावी होने की उम्मीद है.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *