चीन में सबसे पुरानी वेधशाला लोगों के लिए नि:शुल्क कर दी गई है। यह कदम देशी व विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए उठाया गया है। हेनान प्रांत के डेंगफेंग पर्यटन ब्यूरो ने कहा, डेंगफेंग वेधशाला के लिए नई टिकट की नीति 29 अप्रैल से प्रभावी हो गई।इससे पहले टिकट की कीमत 30 युआन (चार डॉलर) प्रति व्यक्ति थी।
तीन दिनों की छुट्टी के दौरान इस दर्शनीय स्थल पर 12,230 पर्यटक आए। यह बीते साल के मुकाबले 66 गुना ज्यादा रहा।ब्यूरो के प्रमुख वांग शाओफेंग ने कहा नई नीति का मकसद ज्यादा से ज्यादा युवा पर्यटकों, खास तौर से छात्रों को लुभाना है। वे देश में इस सबसे पुरानी खगोलीय वेधशाला की संचरना को देखने को लेकर ज्यादा उत्सुक होंगे।
एक प्रतिष्ठित चीनी खगोलविद गुओ शोउजिंग ने इस वेधशाला का निर्माण किया था। इसका इतिहास 700 सालों से ज्यादा पुराना है।गुओ और कुछ अन्य खगोलशास्त्रियों ने सूर्य, चंद्रमा और तारों के क्रम का अवलोकन किया और सही तरह से गणना की कि साल में 365.24 दिन होते हैं।